पौंग डैम के फ्लड-टरबाइन गेट खोले,
22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, हिमाचल में भारी बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जिना दूभर हो गया है। हिमाचल में हुई भारी बारिश के बाद पौंग डैम के फ्लड और टरबाइन गेटों को खोला गया। डैम में बढ़े जलस्तर के बाद 22300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे हाइडिल नहर और ब्यास नदी का जलस्तर भी थोड़ा सा बढ़ा है। उधर बातचीत के दौरान चीफ इंजीनियर अरुण ने बताया की रूटीन के माध्यम से ही पानी छोड़ा गया है। उन्होंने बताया की डैम के फ्लड गेट से 4377 क्यूसेक वहीं टरबाइन के माध्यम से 18000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी मुकेरियां हाइडिल नहर में 11 हजार, व 11 हजार क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा गया है। इलाके के लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है। यह पानी रूटीन के माध्यम से ही छोड़ा जा रहा है। उन्होंने इलाके के लोगों से डैम के ओवरफ्लो होने जैसी अफवाहों से बचने की अपील की।