15 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही किया निपटारा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के अशोक चक्र हाल में आज ऑडिट दिवस के संबंध में एस.डी.एम होशियारपुर संजीव शर्मा की अध्यक्षता में पेंशनरों और फैमिली पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए विशेष पेंशनर अदालत का आयोजन किया गया। एस.डी.एम संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 15 शिकायतें आई, जिनमें से 10 का मौके पर निपटारा का दिया गया। जबकि 3 शिकायतें ए.जी पंजाब के स्तर की थी व 2 शिकायतें जि़ला शिक्षा अधिकारी (से) के स्तर की थी। ए.जी पंजाब से जुड़ी शिकायत को उनके पास आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। जबकि जि़ला शिक्षा अधिकारी को उनसे संबंधित शिकायत के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अदालत का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवारों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रदान करना था।

इस दौरान विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत की। जिनमें पेंशन की गणना, भुगतान में देरी, फैमिली पेंशन संबंधित मुद्दे और अन्य प्रशासनिक कठिनाइयां शामिल थी। एसडीएम ने कहा कि पेंशनरों और उनके परिवारों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अदालत में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया तथा समस्याओं को सुलझाने में सक्रिय योगदान दिया। पेंशनरों ने इस पहल की सराहना की व इसे उनके हितों की रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। इस मौके पर एसपी मनोज ठाकुर, सहायक एकाउंट अधिकारी प्रदीप कुमार, एएओ करण, सीनियर एकाउंटेंट नितेश पंवर भी मौजूद थे।