हो सकते हैं पटियाला से काग्रेंस के लोक सभा प्रत्याशी
पटियाला,(राकेश राणा): लोक सभा चुनावों को देखते हुए नेताओं का इधर उधर आना जाना लगातार जारी है। इसी के अन्तर्गत पंजाब में भी नेताओं को देश व पंजाब की याद अब सताने लगी है। पटियाला से पूर्व सासंद रहे डाक्टर धर्मबीर गाँधी शीघ्र ही काग्रेंस में शामल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि धर्मबीर गाँधी दिल्ली में बड़े काग्रेंसी नेताओं की उपस्थिती में काग्रेंस की सदस्यता ग्राहण कर सकते हैं। सूत्रों अनुसार धर्मबीर सिंह गाँधी को काग्रेंस पार्टी पटियाला से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है।