फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): जी.आर.डी को-एजुकेशन कालेज फगवाड़ा में लाइब्रेरी अप कीपिंग कैंप कालेज डायरैक्टर (शिक्षा) डा.नीलम सेठी के नेतृत्व में लगाया गया। कालेज की पुस्तकालय समिति एवं एन.एस.एस इकाई के सहयोग से आयोजित इस कैंप के दौरान अध्यापकों, छात्रों और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों और सफाईकर्मियों ने पुस्तकालय की सफाई की और पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों को व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया। इसके अलावा शिक्षकों के वाचनालय, पीजी कक्षा के वाचनालय की भी साफ-सफाई की गयी। डा.नीलम सेठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर के स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार आवश्यक है। उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है। 

जिसकी खुराक हमें किताबें पढऩे से मिलता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञानवर्धन का बहुत बड़ा साधन है। जहां विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकें आसानी से उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारत को विश्व गुरु कहा जाता था, क्योंकि यहां नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्व प्रसिद्ध पुस्तकालय थे। विद्यार्थियों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाकर किताबें पढऩे का संदेश दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 10+2 की छात्रा पूनम ने प्रथम स्थान, 10+1 की छात्रा मनप्रीत ने दूसरा स्थान तथा इसी कक्षा की पल्लवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंत में शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।