मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहीम के तहत स्थानिय पुलिस ने एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई रविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित दौरान गश्त विपन कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी मुहल्ला तिखोवाल, मुकेरियां को मुहल्ले से काबू कर उसके कब्जे से 105 खुली नशीली गोलियां बरामद कर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ग्रिफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोषी को अदालत में पेश कर रिमांड प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के खिलाफ पहले भी पुलिस स्टेशन तलवाड़ा में भी इसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।