पुरानी पेंशन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने ध्वस्त की झूठ की सारी सीमाएं : महाजन/सतीश
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति इकाई के अध्यक्ष रजत महाजन व महासचिव सतीश कुमार ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति काले कपड़े पहन कर व काले बिल्ले लगा कर काला दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व 18 नवंबर 2022 को पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन का एक अधूरा नोटिफिकेशन जारी किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उससे पहले लाईव होकर कहा था कि वह आपको पुरानी पेंशन के रूप में दिवाली का तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सारा स्टंट मुख्यमंत्री ने गुजरात तथा हिमाचल के चुनावों को लेकर किया था। इसके उपरंत एक अधूरा नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसकी एस.ओ.पी आज तक जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्य के सभी कार्यालयों तथा स्कूलों में एन.पी.एस पीडि़त कर्मचारियों द्वारा काले बिल्ले लगाकर काला दिवस मनाया जायेगा तथा अधूरी अधिसूचना की प्रतियां जलाई जायेगी। जब तक सरकार एन.पी.एस खाते बंद करने और जी.पी.एफ खाते खोलने के लिए एस.ओ.पी जारी नहीं करती, उस समय तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर वरिन्द्र विक्की, सत प्रकाश, बलविंदर टाक, बृज मोहन, परमजीत, सुरिंद्र सिंह, गुलविंदर सिंह, नसीब कुमार, चमन लाल, रजिन्द्र सिंह, रमेश कुमार, नील कमल, रोशन लाल, खुशवंत सिंह, राजेश लेक्चरर, सतपाल डी.पी, बूटा सिंह, सुरेश लोहगढ् तथा सुनील मल्होत्रा आदि भी उपस्थित थे।