मुकेश तलवाड़ा द्वारा गाए धार्मिक गीत ज मेनू नच लैन दे ने संगत को झूमने पर कर दिया मजबूर
गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): कंडी क्षेत्र के गांव भटला में पीर बाबा मुकाम शाह जी के दरबार में वार्षिक मेला संगत के सहयोग से अमिट यादें छोड़ता हुआ समाप्त हो गया। इस मौके संजीव सिंह मन्हास, अरविंदर सिंह रसूलपुर, योगेश सपरा, गोपाल अरी, कैप्टन करण सिंह, कैप्टन गुरविंदर सिंह, कैप्टन सरूप सिंह, हरिंदर सिंह, प्रताप सिंह, सुखराज शाह, मदन लाल, शाम सिंह, नरेश कुमार, बिंदी मल्हेवाल, हरमिंदर सिंह, करनैल सिंह, सुरिंदर शिंदी, चरणजीत सिंह,गुरदयाल सिंह, बलबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। मुकेश तलवाड़ा एंड पार्टी ने धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दिनभर अटूट लंगर बरताया गया। मल्हेवाल व भटला के युवाओं ने ठंडे मीठे जल की स्थापना की। इस मौके पर बोलते हुए अरविंदर सिंह रसूलपुर और संजीव मन्हास ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा पैदा होता है और मिलजुल कर काम करने की भावना पैदा होती है, इस अवसर पर संजीव मन्हास द्वारा आए हुए सभी गणमान्य का सम्मान किया।