ईमानदारी व मेहनत में निभाएं सभी अपनी ड्यूटी: कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर

विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से पीआरटीसी में लगाया गया जागरुकता सैमीनार

देश के प्रति एकजुट व वचनबद्ध होकर लड़े भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई: डीएसपी मनीश कुमार

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से विजिलेंस जागरुकता सप्ताह संबंधी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करो, देश के प्रति वचनबद्ध बनो’ थीम के अंतर्गत आज पी.आर.टी.सी जहानखेलां में सैमीनार करवाया गया। चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब वरिंदर कुमार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत करवाए गए, इस सैमीनार में पी.आर.टी.सी जहानखेलां के कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी गुरजीत पाल, डी.एस.पी मलकीत सिंह, डी.एस.पी हरजीत सिंह व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.लखबीर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा ट्रेनिंग सैंटर का ड्रिल स्टाफ व 700 के करीब ट्रेनियों (रंगरुट) ने सैमीनार में शिरकत की। पी.आर.टी.सी के कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर मनीश कुमार व डा.लखबीर सिंह की ओर से समागम में आए ट्रेनी व ड्रिल स्टाफ को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व मेहनत से निभाने के लिए प्रेरित किया। डी.एस.पी मनीश कुमार ने उपस्थिति को भ्रष्टाचार रोकने संबंधी शपथ दिलाई। विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली की जानकारी देते हुए डी.एस.पी मनीश कुमार ने बताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करते हुए किसी व्यक्ति या संस्था को निजी या वित्तिय लाभ पहुंचाता है, तो यह दंडनीय अपराध है। इसके अलावा कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी फंडों में कोई घोटाला करके या चालाकी से भ्रष्टाचार करते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों, अपने रिश्तेदारों के नाम पर कोई बेनामी जायदाद की खरीद करता है तो कोई भी व्यक्ति इस संबंधी सूचना विजिलेंस विभाग को दे सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000, मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से जारी किया गया एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 व वैबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर कर सकता है। अंत में उन्होंने सैमीनार में शामिल कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, ड्रिल स्टाफ व ट्रेनियों का आभार व्यक्त किया व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट होकर देश के प्रति वचनबद्ध रहने के लिए जागरुक होकर विजिलेंस ब्यूरो का सहयोग देने की अपील की।

Previous articleअधिकतर मौतें उच्च जोखिम गर्भावस्था के कारण हुई
Next articleनव नियुक्त नायब तहसीलदार प्रिया रानी