राजस्व मंत्री जिंपा ने परिवार सहित सांझी रसोई में मनाई पिता की बरसी
दानी सज्जनों को बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर अपने यादगार दिन मनाने की कि अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): राजस्व मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज सांझी रसोई में परिवार सहित पहुंच कर अपने पिता स्व. कुभकर्ण शर्मा जी की बरसी मनाई। उन्होंने अपने पिता की याद में वहां भोजन करने आए लोगों को खुद भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से दानी सज्जनों के सहयोग से सांझी रसोई में रोजाना 10 रुपए में पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जा रहा है। इस खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि पौष्टिक खाना ही मुहैया करवाया जा सके। सांझी रसोई में आकर कोई भी व्यक्ति दोपहर का खाना खाने के लिए आ सकता है।कैबिनेट मंत्री ने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह की जन कल्याण योजनाएं लगातार चलती रहेंगी। उन्होंने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 300-400 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी विभा शर्मा, भाई राजेश्वर दयाल बब्बी, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, दि होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियाण, आज्ञा पाल सिंह साहनी, पार्षद विजय अग्रवाल, प्रदीप बिट्टू, रैड क्रास सोसायटी के सचिव मंगेश सूद, धीरज शर्मा, कामरेड गंगा प्रसाद, वरिंदर वैद, सुमेश सोनी, संतोष सैनी, राजीव बजाज, विनोद ओहरी, सर्बजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।