पाक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षित नहीं बहन बेटीयां, धर्मांतरण चर्म पर : खन्ना
कहा, भारत सरकार को पाक के विरुध लेना होगा सख्त निर्णय
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाक के सिंध प्रांत से अल्पसंख्यकों द्वारा धर्मांतरण तथा अन्य अत्याचारों से तंग आकर लगातार पलायन किए जाने के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय विदेश मंत्रालय से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की है। खन्ना ने बताया कि इस संबंधी समाचार पत्रों के जरिए प्राप्त हुई जानकारी पर कारवाई करते हुए खन्ना ने पत्र के माध्यम से इस मामले को केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमण्यम जयशंकर के ध्यान में लाया है। खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान में कई अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें हिंदु और सिक्खों के अलावा कई समुदायों से जुड़े लोग रहते हैं। इसी तरह भारत में भी सभी धर्मो केे लोग रहते हैं परंतु जहां पाकिस्तान में बहुसंख्यक कट्टड़पंथी लोग अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं। वहीं भारत में हर धर्म का सम्मान होता है। ऐसे में पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों को केवल भारत से ही उम्मीद है। खन्ना ने अपने पत्र में विदेश मंत्री को बताया कि वैसे तो पूरे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं परंतु पाक के सिंध प्रांत में अत्याचार व धर्मांतरण चर्म पर है। खन्ना ने विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमण्यम जयशंकर से मांंग की है कि पाक में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाया जाए ताकि अल्पसंख्यकों के जान, माल तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा यकीनी बन सके।