पठानकोट,(राज चौधरी): पठानकोट विकास मंच द्वारा सिविल अस्पताल में पिछले कई वर्षों से निरंतर चलाई जा रही सस्ती रसोई सिविल अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए वरदान साबित हो रही है।मरीजों के अलावा शहर और आस-पास गांवों के लोग भी यहां आकर सिर्फ 10 रुपए में भर पेट भोजन करने के लिए आते हैं। लोग अपने बच्चों का जन्म दिवस, परिवार और परिजनों के मंगल कार्य यहां आकर मनाते है। इसी कड़ी में आज शहर के गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर दिनेश अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी किरण अग्रवाल संग यहां आए और उन्होंने अपने सुपुत्र ईशान गुप्ता का जन्मदिवस मरीजों व उनके अभिभावकों को दोपहर का भोजन निःशुल्क वितरित करके मनाया। उनके साथ परिवार के सदस्य अक्षय अग्रवाल, राघव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, समाक्षी अग्रवाल भी उपस्थित थे। पठानकोट इलेक्ट्रिक ट्रेडिंग के अध्यक्ष कप्तान सिंह विशेष रूप से पधारे और परिवार के भोजन वितरित करने में सहयोग दिया।उन्होंने रसोई के साफ सफाई अपने हाथों से करके समाज के लिए मिसाल पेश की। मंच के अध्यक्ष दिनेश मोदगिल तथा उपाध्यक्ष वरिंद्र सागर ने बच्चे के जन्म दिवस की अग्रवाल परिवार को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की। मंच के डॉ.राजिंद्र शर्मा, गगन शर्मा और पवन पठानिया आदि भी उपस्थित थे।