राजस्व मंत्री ने जिला खेल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रदेश व जिला स्तर पर मैडल लाने वाले खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के राजस्व मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है और इसी वचनबद्धता को दोहराते हुए प्रदेश में जहां मैडल लाने वाले खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया जा रहा है। वहीं उनको खेल के अनुरुप माहौल देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। वे स्थानीय डी.ए.वी कालेज ऑफ एजुकेशन में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने सरकार बनने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल क्षेत्र को प्राथमिकता के तौर पर लिया और इस क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं शुरु की, जिसकी ताजा मिसाल ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ खेल आयोजन है, जिसने की प्रदेश में खेल हितैषी वातावरण तैयार कर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने जिला व अंतर जिला के विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। मुख्य मेहमान की ओर से इस पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले 135 लडक़े व लड़कियों को ट्रैक सूट व जिला स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी (से) हरभगवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (ए) संजीव गौतम, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से) धीरज वशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (ए) सुखविंदर सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, तरलोचन सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतिंदरदीप कौर, सीमा बुद्धिराजा, दीप्ति ढिल्लो, जिला स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर जगजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, बलवीर सिंह, परमिंदर सिंह, संदीप सिंह, राम किशोर शर्मा, दविंदर सिंह, हरदीप सिंह, दलजीत सिंह, सुखजीवन सिंह, सर्बजीत सिंह के अलावा स्कूलों से आए अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।