सरकार द्वारा मानी गयी पेंशनरों की मांगे को लागू नहीं करने पर की कड़ी निंदा
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब राज पेंशनर्ज महासंघ का जिला स्तरीय पैंशन दिवस जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह कलसी की अध्यक्षता में खीचियाँ रोड में मनाया गया। सप्र्रथम पिछले समय दौरान मृत्यु लोक में जा चुके साथियों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई। जिला महासचिव कुलदीप सिंह ने आए हुए मुख्य मेहमानों एवं साथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सरकार की तरफ से मानी गई पैंशनरों की मांगे लागू नहीं करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उनकी मुख्य मांगे जिनमें 1 जनवरी 2016 से पहले सेवा मुक्त हुए पैंशनरों को 2.59 गुणक से पेंशन शोध, 125 प्रतिशत डी.ए जोडक़र 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग, डी.ए का 242 महीनों का बकाया जारी करना, 1 जनवरी 2023 से 1 जुलाई तक डी.ए की चार किश्तें 11 प्रतिशत जारी करना, पैंशनरों से वसूला जा रहा विकास के नाम पर फंड को रद्द करना आदि को पूरा नहीं कर रही। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एन.के कलसी ने कहा कि पैंशनर सरकार के नकारमक रवैये के कारण अदालतों में धक्के खाने के मजबूर हो रहे है। पंजाब पैंशनर गौरमिंट पैंशनर संयुक्त फ्रंट 22 दिसंबर को लुधियाना में एक बैठक कर मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श कर अगले संघर्ष की घोषणा की जाएगी।

डॉ.वी.पी सिंह ने पैंशनरों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने व शुगर, बी.पी, ब्लैड प्रैशर, दिल का डोरा तथा अन्य बीमारियों से बचने के लिए उचित खुराक बारे जानकारी दी। चीफ मैनेजर पी.एन.बी बैंक सुभीत कुमार ने पैंशनरों को भरोसा दिलाया कि पैंशनरों को बैंकों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह कलसी ने कहा कि हमें अपनी जायज मांगो की प्राप्ति तक ही नहीं बल्कि हर समय संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। करवाए गए कार्यक्रम में राज पैंशनर्ज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एन.के कलसी, सरपरस्त जरनैल सिंह सिद्धू, महासचिव बी.एस सैनी, प्रेस सचिव गुरबख्श सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। इसके आलावा प्रदेश अध्यक्ष पंजाब पैंशनर्ज मनिस्ट्रियल एसोसिएशन सुशिल कुमार, अध्यक्ष महासंघ लुधियाना पवित्र सिंह, गुरबचन सिंह, ओ.पी चोपड़ा, प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड इंजीनियर फोर्म सुखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव लखबीर सिंह, अनूप सिंह होशियारपुर, अजमेर सिंह, कृष्ण कुमार व हरबंस सिंह मंझपुर, योगा सिंह, तहसील अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, सुरिन्द्र कुमार हाटा, अजित सिंह, बलवंत सिंह मन्हास, जगदीश चंद्र, इंद्रजीत सिंह, कमलजीत सिंह, अजमेर सिंह, अमरीक सिंह, बलवीर सिंह भिंडर, रघुवीर सिंह, नरिंदर सिंह, शिवदत्त, दिलावर सिंह, हरदेव सिंह, बचित्र सिंह, मोहन दास, बाल कृष्ण, रमेश चंद, मलकीत सिंह, हरमेश पाल, जैल सिंह, सिकंदर सिंह, नरिंदर नाथ, करतार सिंह, परमजीत पाल कौर, दर्शन कौर, चंचल कुमारी, समित्र कौर आदि भी उपस्थित हुए।