पंजाब में मुफ्त बिजली को एक साल पूरा
मुख्यमंत्री बोले, 10-14 घंटे बिना कट के सप्लाई पर भी बोर्ड घाटे में नहीं जाने दिया
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को 600 यूनिट मुफ्त बिजली को एक साल पूरा हो गया है। याद रहे कि पंजाब सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 को 600 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गई थी। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा हुआ, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी निर्विघ्न बिजली प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि कृषि क्षेत्र, विशेष तौर पर धान की फसल के लिए जहां पहले 8 घंटे बिजली भी बार-बार कट लग कर आती थी। वहीं अब 10-14 घंटे तक निर्विघ्न बिजली सप्लाई दी जा रही है। बावजूद इसके बिजली बोर्ड को घाटे में नहीं जाने दिया। जबकि शिअद-कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बिजली बोर्ड का काफी बकाया था, जिसे अब उतारा जा रहा है। मान ने कहा कि पंजाब सरकार रणजीत सागर डैम के समीप धारकलां में एक नया डैम बनाया जा रहा है। इससे बिजली भी पैदा होगी और जो पानी लीक होता था, वह भी पंजाब की नहरों में ही आएगा।
पिछली सरकारों की उतारी बकाया राशि
भगवंत मान ने बताया कि पिछली सरकारों का बकाया 9020 करोड़ रुपए सब्सिडी की ब्याज समेत किस्त की गई हैं। 1804 करोड़ रुपए की पहली किस्त बिजली बोर्ड को दी जा चुकी है। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं का व शेष सब्सिडी की बनती रकम 20 हजार 200 करोड़ रुपए भी बिजली बोर्ड का दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कोई कर्ज लेकर काम नहीं कर रही। भ्रष्टाचार रोक कर रेवेन्यू के साधन बढ़ाए गए हैं, इससे किसानों और उद्योगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है।

Previous articleएनडीए में शामिल हुए अजित पवार, डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, एनसीपी पर ठोका दावा
Next articleसभी धर्मों की आस्था का प्रतीक है श्री अमरनाथ यात्रा : लाल चंद कटारूचक्क