बोले,वकील का अपहरण करके उनसे मारपीट करना पंजाब की बिगड़ रही कानून व्यवस्था का उदाहरण
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा.सुभाष शर्मा ने पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस समय पंजाब में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो चुका है। फाजिल्का में एक वकील का दिनदहाड़े अपहरण होना और उसके साथ मारपीट करना, होशियारपुर में सरपंच की हत्या करना, भोगपुर में नेशनल हाईवे से एटीएम लूटना ऐसी वारदातें हैं, जोकि इस बात का प्रमाण हैं कि पंजाब में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लुधियाना जेल में कैदियों द्वारा हत्या के जुर्म में सजा काट रहे कैदी का जन्मदिन मनाकर वीडियो जारी करना इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की जेलें गैंगस्टरों और अपराधियों के लिए ऐशपरस्ती का ठिकाना बन गई हैं क्योंकि बिना इंटरनेट के तो वीडियो वायरल नहीं हो सकता है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि ऐसी चिंताजनक स्थिति के बावजूद पंजाब पुलिस और सरकार सोई हुई है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत अपने बाहरी दौरों को कम करके नींद से जागें और पंजाब की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारें। डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब के लोग इस समय बढ़ती आपराधिक वारदातों के कारण हताश और निराश हो चुके हैं और इसलिए सरकार को नींद से जागना होगा।