पंजाब मंत्री बैंस टीचर संगठन से करेंगे बैठक, होगी चाय पर बातचीत
कच्चे शिक्षकों को रेगुलर करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने प्रदेश के कच्चे टीचर संबंधी संगठन के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया है। सभी प्रतिनिधियों को चाय पर बुलाया गया है। यहां मंत्री बैंस द्वारा उन्हें रेगुलर करने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना है। कच्चे टीचर सालों से उन्हें रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं। अध्यापक संगठनों ने कहा कि सवा वर्ष गुजर जाने के बावजूद कच्चे टीचर रेगुलर नहीं किए गए हैं। कच्चे अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया गया है। इस संघर्ष को बड़े स्तर पर किए जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि इस चेतावनी के बाद ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा यूनियन के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया गया है।