पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर चर्चा की, उनके समाधान का दिया आश्वासन
पत्रकार समुदाय एक बेहतर समाज के निर्माण में निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका : लाल चंद कटारूचक
पठानकोट,(बिट्टा काटल): पत्रकार समुदाय एक बेहतर समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि बुद्धिजीवी ही कमियों को सामने लाते हैं। पत्रकार समुदाय द्वारा ध्यान में लाए गए मुद्दों का समाधान करना ही विकास की नींव रखता है। यह खुलासा पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने माघी के पवित्र दिन पर स्थानीय स्टेवेल होटल में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक दौरान किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अतिरिक्त सुनील गुप्ता चेयरमैन पेस्को, विभूति शर्मा चेयरमैन पीटीडीसी पंजाब, अम्मित मंटू जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, सतीश महिंदरू चेयरमैन हिंदू कोऑपरेटिव बैंक पठानकोट, विकास सैनी चेयरमैन मार्केट कमेटी पठानकोट, सौरभ बहल महासचिव, एडवोकेट रमेश कुमार, नरेश सैनी बी.सी विंग जिला अध्यक्ष, पवन कुमार फोजी ब्लॉक अध्यक्ष, ठाकुर भूपिंदर सिंह, संदीप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए लाल चंद कटारूचक ने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा थी कि माघी दिवस जिला पठानकोट के पत्रकार समुदाय के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार एक बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है, समाज के अंदर की कमियों को उजागर कर लोगों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराता है। पिछले कुछ दिनों में प्रेस क्लब ने कुछ महत्वपूर्ण मामले उनके संज्ञान में लाये हैं जो उनके संज्ञान में हैं और समय रहते ही उन मामलों का समाधान कर दिया जायेगा। प्रेस हाऊस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि जिले में प्रेस हाऊस की कमी के कारण पत्रकार समुदाय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा।