कांग्रेस पार्टी को लगा पंजाब में बड़े झटका
आप में शामिल हुए विधायक राजकुमार चब्बेवाल
होशियारपुर सीट से लड़ सकते हैं आप पार्टी की टीकट पर लोकसभा का चुनाव
चण्ड़ीगढ़,(राकेश राणा): जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों में सियासी हलचल शुरू हो गई है। चुनावों को देखते हुए नेताओं की वफादारियां भी बदनी शुरू हो गई है। आया राम गया राम का खेल भी पिछले कुछ समय से देश में देखने को मिलने लगा है। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं का भी अपनी पार्टी को छोडक़र दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पंजाब की सियासत में भी बड़ा भूचाल आ गया। कांग्रेस पार्टी अभी एक ढटके से उभरती नहीं है कि उसे दूसरा झटका लग जाता है, लग रहे झटके पर झटके से कांग्रेसी कार्यकर्ता सकते में है। इसी के तहत होशियारपुर के विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल से कांग्रेस के विधायक व विधान सभा में कांग्रेस के उपनेता डॉ.राजकुमार चब्बेवाल ने आज कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने अपने आवास पर विधायक डॉ.राजकुमार चब्बेवाल को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे डॉ.राजकुमार चब्बेवाल ने विधायक के पद व कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया। चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉ.राजकुमार चब्बेवाल को होशियारपुर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है। गौर हो कि वर्ष 2019 में डॉ.राजकुमार चब्बेवाल ने लोक सभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था व मौजूदा केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश से हार गए थे।