कहा, कोई भी फिल्म, पंजाबी गाने के बिना अधूरी, ढाबे पंजाबी नाम और पंजाबी खाने के बिना अधूरा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की संस्कृति हर व्यवसाय का आधार है और हमें पंजाबी भाषा का सामान करना चाहिए। उक्त विचार खन्ना ने युथ फेस्टिवल में युवाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि पंजाब भारत का सिरमौर राज्य है। देश के हर व्यवसाय में पंजाबी टच अवश्य होता है। कोई भी फिल्म, पंजाबी गाने के बिना अधूरी है, कोई भी ढाबा पंजाबी नाम और पंजाबी खाने के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि व्ह्यावसाय से लेकर देश की सुरक्षा तक पंजाबी संस्कृति का अहम् रोल है। आज युवाओं को पंजाब की संस्कृति को संभालने की आवश्यकता है। खन्ना ने युवाओं से अपील की कि पश्चिमी सभ्यताओं की उपेक्षा कर पंजाबी संस्कृति का प्रचार और प्रसार करें, इसी से हमारी पहचान है।