दयानंद आदर्श स्कूल में मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय (मॉडल स्कूल) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के संबंध में एक कार्यक्रम करवाया गया। करवाए गए कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती राष्ट्रीय परिक्रमा दिवस के रूम में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ बनाई गई। स्कूल में करवाए गए कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कमेटी के मैनेजर पार्षद राकेश बस्सी, अध्यक्ष चैन सिंह, सचिव वकील पुनीत बस्सी व स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल जेपी चौहान के नेतृत्व में करवाएंगे गए कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने फूलमालाएं चढ़ाई। इस समय पर वंदे मातरम, भारत माता की जय तथा जय हिन्द के जयघोस से स्कूल देशभक्ति के रंग में रंग गया। करवाएंगे कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा शैलजा व मनदीप ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दिखाएं मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस समय पर स्कूल स्टाफ के अलावा स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Previous articleशहीद के परिजनों को सम्मानित करते हुए मंत्री कटारूचक्क, ब्रिगेडियर ढिल्लों, कुंवर विक्की व अन्य
Next articleचौधरी कुमार सैनी, दिलबाग हुंदल, विपन गंभीर व सुरिंदर शर्मा लंगर में सेवा करते हुए