रविवार 26 नवंबर को होगा शिवपुरी हरियाणा रोड पर अंतिम संस्कार

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): राजनीतिक और शिक्षण जगत में यह खबर बड़े दु:ख के साथ पढ़ी जाएगी कि प्रमुख समाजवादी नेता, विचारक और शिक्षक आंदोलन के प्रणेता एस.बलवंत सिंह खेड़ा नहीं रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके बेटे जगदीप सिंह खेड़ा ने बताया कि बलवंत सिंह खेड़ा पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनकी सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार 25 नवंबर को दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया। आह भरी और उन्होंने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार रविवार 26 नवंबर को शिवपुरी, हरियाणा रोड पर किया जाएगा।  गौरतलब है कि समाजवादी नेता और माल्टा जांच आयोग के अध्यक्ष बलवंत सिंह खेड़ा की राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी किताब ‘सामियां दे सनमुख’ 5 नवंबर को रिलीज हुई थी। जिसकी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है।