होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): श्रीमती कोमल मित्तल आईएएस डिप्टी कमिश्नर-सह-चेयरपर्सन जिला नशा पुनर्वास सोसायटी डॉ.बलविंदर कुमार सिविल सर्जन की उपस्थिति में आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर कैंपस की मौजूदगी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। रैली को सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ.साहिलदीप सलान मेडिकल ऑफिसर, मिस संदीप कुमारी साइकोलॉजिस्ट कौसलर और प्रशांत आदिया कौसलर, जिला नशा पुनर्वास केंद्र होशियारपुर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रोफेसर वाईएस निदेशक आई.के गुजराल का मार्ग दर्शन पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर कैंपस में हुआ। इस मौके पर बच्चों को नशे से मुक्त रहने के बारे में जानकारी दी गई और नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर गगनजोत सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ.कुलविन्दर सिंह परमार विभागाध्यक्ष एप्लाइड साइंसेज विभाग, प्रभारी एनएसएस यूनिट और नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब, डॉ.सोनू बाला गर्ग, पुनीत महे, राजिंदर कुमार, खुशविंदर कौर विशेष रूप से शामिल हुए।

Previous articleपंजाब में ड्रग माफियाओं को संरक्षण दे रही है आप सरकार: चुघ
Next articleपंजाब सरकार खुद डाल रही लोगों की जेबों पर डाका : खन्ना