पठानकोट,(चौधरी): लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष डॉ.एमएल अत्री की देखरेख में नव वर्ष पर गोपाल गोधाम गौशाला में पशुओं के एक दिन के चारे लिए 51 सौ रुपए सहयोग राशि भेंट की गई। प्रेजिडेंट डॉ.एमएल अत्री ने सभी को नए वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को इन बेजुबान पशुओं के चारे के लिए कुछ ना कुछ सहयोग राशि भेंट करते रहना चाहिए ताकि इन पशुओं को चारा मिल सके। दूसरी तरफ कैशियर विजय पासी ने कहा कि गाय की सेवा करने से पुन मिलता है। कहा कि लायंस क्लब पठानकोट द्वारा गौशाला में गायों के रखरखाव हेतु अपना समय समय पर योगदान दिया जा रहा है। इसके अलावा शहर वासियों के सहयोग के साथ ही गौशाला में गायों का रखरखाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर किसी को गौशाला में आकर गायों की सेवा के पुण्य के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए तथा अपने परिवार में किसी भी खुशी के अवसर पर यहां आकर गायों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में और गायों को रखने हेतु निर्माण कार्य भी जारी हैं। जिस में भी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल अत्री, केशियर विजय पासी, सीएस लॉयलपूरी, सविता अत्री, प्रेम गर्ग, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज मेहता, पंडित बृजेश, प्रवीण भंडारी, पुनीत खन्ना आदि मौजूद रहे।