30 दिसंबर को अफसर कमेटी की बैठक न होने के कारण मुलाजिमों में पुन: रोष
पठानकोट,(चौधरी): सर्वशिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारियों की ओर से नववर्ष पर ही रोष प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है। इस संबंधी यूनियन के पदाधिकारी मुनीश गुप्ता, मलकीत सिंह, सुमित राज, धीरज कुमार तथा मनदीप शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी ऐलीमेंट्री कमलदीप कौर से मुलाकात की तथा अपनी मांगों संबंधी एक मांग पत्र सौंपा। अपनी मांगों संबंधी बात करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें न माने जाने के बावजूद भी उन्हें लागू नहीं किया जा रहा। 26 दिसंबर को कैबिनेट सब कमेटी की वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अध्यक्षता में बैठक के उपरांत मुलाजिमों को बताया गया था कि 30 दिसंबर को अफसर कमेटी की बैठक होगी परंतु विगत दिवस अफसर कमेटी की बैठक नहीं की गई तथा न ही कोई आगामी तारीख संबंधी जानकारी दी गई। जिस कारण पुन: मुलाजिमों में रोष बढ़ गया है।पदाधिकारियों ने कहा कि जत्थेबंदियों की ओर से सरकार की ढिलमुल कार्रवाई के खिलाफ नए साल में मुलाजिमों ने संघर्ष को तेज करते हुए 2 जनवरी को शिक्षा भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहाली शिक्षा भवन के बाहर लगाया गया धरना 35वें दिन भी जारी रहा तथा मुलाजिमों की ओर से की जा रही कलम छोड़ हड़ताल 28वें दिन में दाखिल हो गई है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री की ओर से गत दिवस 9 दिसंबर 2024 को हुई बैठक का रिव्यू किया गया तथा अधिकारियों की ओर से पूछा गया कि रेगुलर तथा वेतन कटौती का स्टेटस क्या है। जिस दौरान अधिकारियों की ओर से स्पष्ट जानकारी न देने पर वित्त मंत्री की ओर से अधिकारियों को सख्ती से आदेश दिये गए थे कि तुरंत रेगुलर एवं वेतन कटौती की फाइलें उनके पास भेजी जाएं। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 21 अप्रैल 2022 तथा कैबिनेट सब कमेटी की ओर से 14 मार्च 2024 में दफ्तरी कर्मचारियों को रेगुलर करने की सहमति
दी गई थी तथा 14 मार्च की बैठक में वित्त मंत्री के आदेशानुसार जत्थेबंदियों की ओर से डीजीएसई को ऐफिडेविट भी दिया गया था परंतु इसके बावजूद भी मुलाजिमों को रेगुलर नहीं किया गया। बैठक दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा की ओर से आज पुन: अधिकारियों को अधारित वित्त विभाग परसोनल विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बनी अफसर कमेटी को दफ्तरी कर्मचारियों की ओर से विशेष अध्यापकों को 8886 अध्यापकों की तर्ज पर रेगुलर करने के लिए तुरंत अफसर कमेटी की बैठक करके रिपोर्ट पेश करने के हुकम जारी किये गए थे। इसके साथ ही दूसरी मांग समग्रा के दफतरी कर्मचारियों की पांच हजार रुपए की वेतन कटौती तथा मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारियों के वेतन बढ़ौतरी की फाइल को तुरंत कार्रवाई करने के वित्त सचिव को आदेश दिये गए थे। सर्वशिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारी यूनियन के नेता मुनीश गुप्ता, मलकीत सिंह, सुमित राज, धीरज कुमार तथा मनदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले के बाद कैबिनेट सब कमेटी की ओर से कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, वेतन कटौती दूर करने के फैसले लेकर चार वार अधिकारियों को आदेश दिये गए परंतु वित्त विभाग के अधिकारी जानबुझ कर मसले को उलझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा था कि राज्य में कोई भी मुलाजिम कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा परंतु विगत दो साल से उपर का समय बीत गया है तथा अधिकारी मामले को हल करने की बजाए उलझा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री की ओर से अधिकारियों को सख्ती के साथ दिशा निर्देश जारी किये गए थे तथा जत्थेबंदियों के साथ 7 जनवरी 2025 को पुन: बैठक करने का वित्त मंत्री ने भरोसा दिया है परंतु सात जनवरी की बैठक संबंधी अभी तक कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि मुलाजिमों की ओर से 2 जनवरी को शिक्षा विभाग के मुख्य दफ्तर का घेराव करके पूर्णत: रूप से गेट बंद करने के लिए मजबूर होंगे तथा इसके बाद भी यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई न हुई तो 3 जनवरी को गेट बंद रखे जाएंगे।