तलवाड़ा के विकास को दी तरजीह : विधायक कर्मबीर घुम्मण

नगर पंचायत की बैठक में पारित किया प्रस्ताव 36लाख से एक सैक्टर से बैराज तक सड़क बनेगी

तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): नगर पंचायत तलवाड़ा हाउस की बैठक में शहर के विकास कार्यों के अलावा आवश्यक कार्यों को पारित किया गया। बैठक में दो करोड़ रुपए से ज्यादा रकम के विकास कार्य कराए जाने को मंजूरी दी गई। नगर पंचायत की अध्यक्षा मोनिका शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई। बैठक में विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने कहा कि शहर में नए पार्क बनाए जा रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि शाह नहर बैराज  तक जाने वाला मार्ग नया बनेगा।शाह नहर के किनारे सड़क किनारे जाली लगाई जाएगी, ताकि संभावित दुर्घटना से बचाव हो सके। इस सड़क के बनाने पर 36 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खोखा मार्केट में  नया पार्क बनाया जाएगा तथा महाराणा प्रताप जी चौक पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा। शहर में गुणवत्तापूर्ण नई सड़कें बनेंगी। शहर में सफाई के लिए नई जेसीबी खरीदी जाएगी। बैठक में ईओ मदन सिंह, अध्यक्ष मोनिका शर्मा, जेई गुरविंदर सिंह, पवन शर्मा, सुनीता देवी, कलावती, परमिंदर कौर, बॉबी, मुनीष चड्ढा, शैली, दीपक अरोड़ा, विकास गोगा, जोगिंदरपाल छिंदा, सुरिंदर कौर के अलावा काउंसलर, विक्रांत ज्योति, शिवम तलुजा, मन्नू शर्मा, दविंदर सेठी, परमिंदर टीनू, प्रिंस गिल, राजा तलवाड़ा मौजूद थे।