फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद मुनीष प्रभाकर ने शहर में बिछाई जा रही भूमिगत एल.पी.जी गैस पाईप लाईन को लेकर सवाल खड़े करते हुए संबंधित कंपनी की लापरवाही से कार्पोरेशन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का आरोप लगाया है। वार्तालाप में मुनीष प्रभाकर ने बताया कि थिंक गैस कंपनी द्वारा शहर की अनेकों सडक़ों को छलनी करके रख दिया गया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो पानी की पाईप लाई को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद नगर निगम के बड़े अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं। कोई भी विभागीय अधिकारी थिंक गैस कंपनी की कारगुजारी का निरीक्षण करता नहीं आया। कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे भरने और नुकसान की मुरम्मत के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। सडक़ों पर गड्ढों की मिट्टी और मलबा ज्यों का त्यों पड़ा है। जिससे लोग तो परेशान हो ही रहे हैं बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि खुद उनके वार्ड नंबर 19 में पाश कालोनी गुरु हरगोबिंद नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुरी हालत हो चुकी है। सडक़ों पर बिखरा मलबा बरसाती पानी और सीवरेज के निकास को भी प्रभावित कर रहा है। उन्होंने नगर पार्षद रहते वार्ड की एक-एक गली और सडक़ बड़ी मेहनत मशक्कत के साथ बनवाई थी। लेकिन गैस कंपनी ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर कर रख दिया है। मुनीष प्रभाकर ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में बैठ कर इस तरह की योजनाओं को स्वीकृति देने के बाद बिना तय मापदंडों की समीक्षा किये अधिकारियों का चुपचाप बैठ जाना निंदनीय है। उन्होंने निगम की खामोशी को लेकर कंपनी से मिलीभगत की आशंका जताते हुए पंजाब सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग कर कहा कि इस प्रोजैक्ट में अनियमितताओं के लिये जो भी कसूरवार है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। कंपनी से जुर्माना वसूल कर नुकसान की भरपाई करने की मांग भी उन्होंने जोर देकर की व साथ ही कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से एक के बाद एक वार्ड की हो रही दुर्दशा को तुरंत रोका जाये।