होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने गुरुपर्व के अवसर पर 4 जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के संबंध में नगर कीर्तन के रुट पर स्लाटर हाऊस व मीट की दुकाने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने डेरा गुरुद्वारा टिब्बा साहिब के प्रधान संत करमजीत सिंह की प्रार्थना पर नगर कीर्तन के दौरान रहीमपुर चौक फगवाड़ा रोड होशियारपुर के स्लाटर हाउस व मीट की दुकाने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।