सैनी परिवार द्वारा नए वर्ष के आगाज़ पर विश्व शांति के लिए करवाया गया हवन यज्ञ : चौधरी कुमार सैनी
दसूहा,(राजदार टाइम्स): चौधरी कुमार सैनी चेयरमैन के.एम.एस कॉलेज ने जानकारी देते हुए बताया कि नए वर्ष के आगाज़ पर सैनी परिवार, चौधरी कुमार सैनी, डॉ.मानव सैनी डॉयरेक्टर के.एम.एस कॉलेज और डॉ.शबनम कौर प्रिंसीपल के.एम.एस कॉलेज द्वारा अपने गृह मैत्री भवन, एमटैक कंप्यूटर वर्ल्ड दसूहा में विश्व शांति, सद्भावना और तरक्की के लिए हवन यज्ञ करवाया गया। उन्होंने बताया कि यह हवन यज्ञ स्वामी रामदेव के पतंजलि योग्य पीठ के आचार्य कुलम स्कूल हरिद्वार में पढ़ाई कर चुके इनायत कौर और तोशांत सैनी द्वारा किया गया।