नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में करवाई गई इंटर हाऊस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में इंटर हाऊस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। करवाई गई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाऊस माउंटेनियर, लीजियोनरी, टॉर्चबियरर व मैराथन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान व आत्मविश्वास को बढ़ाना था। इन प्रतियोगिता के दौरान छात्रौ की टीमों को तीन समूहों में विभाजित किया गया था, पहले समूह में तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्र, दूसरे समूह में छठी से आठवीं कक्षा के छात्र व तीसरे समूह में नौवीं से बारवीं कक्षा के छात्र शामिल थे। प्रतियोगिता को चार भागों में विभाजित किया गया था। जिसमें प्रशन-उत्तर राउंड, बहुविकल्पीय प्रशन राउंड तथा प्रयोग-आधारित राउंड के साथ-साथ वैज्ञानिकों की जीवनी संबंधी प्रशन शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रथम वर्ग में मैराथन हाऊस, दूसरे वर्ग में माउंटेनियर हाउस और तीसरे वर्ग में मैराथन हाऊस ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आशीष कुमार राणा एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदु ने विजेता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।

Previous articleप्रदेश में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, आप पंजाब संभालने में असफल
Next article