नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ महात्मा गांधी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के विशेष अवसर पर स्कूल में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। करवाए गए एक कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा एकता द्वारा किया गया। इस दौरान कक्षा दसवीं की छात्रा डोली ठाकुर ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बापू गांधी के विचारों को सांझा किया। इसके अलावा कक्षा 12वीं की छात्रा नवनीत कौर ने भाषण दिया। जिसमें उन्होंने गांधी के बारे में बताया। इस विशेष अवसर पर स्कूल अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रयास किया। जिसमें उन्होंने छात्रों की मदद से स्कूल और उसके आस-पास की सडक़ों की सफाई की। स्कूल प्राधिकारी ने बच्चों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्रदान किए स्कूल के चेयरमैन हरिंदर सिंह ने बच्चों के साथ अपने विचार साझा किये। जिसमें उन्होंने वर्तमान समय में युवाओं में घटती देशभक्ति की भावना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति की भावना को दोबारा विकसित करने के लिए उन्हें महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के जीवन से परिचित कराना बहुत जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आशीष कुमार राणा एवं समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।