नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह शिक्षकों व छात्रों के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और विशेष दिन है। शिक्षक दिवस डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जोकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए छात्र अपने शिक्षकों के साथ इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दौरान स्कूल में बच्चों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठी की छात्रा गुरलीन कौर ने कविता प्रस्तुत की। कक्षा नौवीं के छात्र हरषप्रीत सिंह ने भाषण दिया। बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत की। जिसे देखकर सभी शिक्षक बहुत खुश हुए। इस दिन बच्चे ने अपने शिक्षकों को फूल और ढेर सारे उपहार देकर अपनी ख़ुशी प्रस्तुत की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आशीष कुमार राणा ने बच्चों के साथ अपने विचार व्यकत किये और उन्होंने कहा कि हर बच्चे को अपने शिक्षक का सम्मान करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए।

Previous articleजिले में कुल 1563 पोलिंग बूथ, नए बूथ बनाने का नहीं प्राप्त हुआ प्रस्ताव: कोमल मित्तल
Next articleगुरू बिना ज्ञान और भगवान दोनो मिलना असंभव : अविनाश राय खन्ना