नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रंग मिश्रण गतिविधि का किया आयोजन
टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रंग मिश्रण गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि कक्षा एलकेजी व कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों से परिचित कराना और उन्हें मिलाकर नए रंग बनाना सीखढ्ढना था। इससे छात्र रंगों को श्रेणियों में क्रमबद्ध करने में सक्षम हो गए बच्चों ने सीखा कि प्राथमिक रंगों को मिलाकर द्वितीयक रंग कैसे बनाए जाते हैं। छात्रों ने न केवल मिश्रण का आनंद लिया, बल्कि यह देखकर आश्चर्यचकित भी हुए कि कैसे लाल और पीले रंग को मिलाकर नारंगी रंग बनाया गया। बच्चों ने इस गतिविधि का भरपूर आनंद लिया।

 

Previous articleਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ‘ਚ ਵੱਧ-ਚੜ੍ਹ ਕੇ ਲੈਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਹਿੱਸਾ : ਪ੍ਰਿੰ: ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬੱਧਣ
Next articleउदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरु ध घटिया बयानबाजी पर खन्ना की तीखी प्रतिक्रिया