टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिवस व बाल दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में करवाए गए इस कार्यक्रम में अध्यापको द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में जानकारी पूर्ण व प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत करने के साथ-साथ नृत्य, संगीत और कविताए भी प्रस्तुत की गई। करवाए गए कार्यक्रम मौके पर नाटक का मंचन भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि के बच्चों के बीच एकजुटता की भावना पैदा करने में मदद करना था। इस दौरान पढ़ाई, अनुशासन, कक्षा में अधिकतर उपस्थिती आदि क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ.आशीष कुमार राणा एवं उप प्राचार्या श्रीमती बिंदु ने छात्राओं को बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को भविष्य मे आगे बढऩे की प्रेरणा दी।