टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक ” खेल दिवस ” का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आशीष कुमार राणा ,उप प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदु और स्कूल के अध्यक्ष श्री हरिंदर सिंह शामिल थे। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया।मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के अध्यापकों ने खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला | समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस , 400 मीटर रिले रेस , शॉट पुट , जिग -जेग रेस , थ्री लैग रेस आदि मैं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के चारों हाउस माउंटेनियर, लीजनरी, टॉर्चबियरर और मैराथन के छात्रों ने भाग लिया। नौंवी और दसवीं कक्षा की लड़कियों ने नृत्य प्रदर्शन करते हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। छठी और सातवीं कक्षा के लड़कों ने भांगड़ा प्रस्तुत किया।यह खेल दिवस पूरे तीन दिन तक चला। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मैराथन हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता हाउस के छात्रों और अध्यापकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनको बधाई दी। बच्चों ने इस “खेल दिवस “का खूब आनंद उठाया।