पंजाब की फेरी के बाद शुरू हुई विभिन्न चर्चाए
मुख्यमंत्री के तीन दावेदार तो राहुल की गाड़ी में दिखे साथ
चंडीगड़,(राकेश राणा): कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व विपक्ष के नेता राहुल गाँधी के पंजाब आगमन पर विभिन्न चर्चाए शुरू हो गईं हैं। वैसे राहुल गाँधी बाढ़ पीड़ितों को मिलने के लिऐ आए थे मगर उनकी इस फेरी को लें कर पंजाब में चर्चा शुरू हो गईं हैं कि 2027 के विधानसभा चुनावों में राहुल गाँधी पंजाब में ड्राइविंग किससे करवाएँगे ? इस बात की चर्चा ज़ोरो पर चल पड़ी हैं। आज राहुल गाँधी के दौरे मौके राहुल का ट्रेकटर की ड्राइविंग पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग कर रहे थे। जबकि साथ में सांसद सुखजिंन्द्र सिंह रंधावा व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा साथ बैठे थे। हलाकि पूर्व मुख्य्मंत्री व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, राणा गुरजीत सिंह, विधायक प्रगट सिंह आदि कही भी दिखाई नहीं दिए। गौर हो की पंजाब कांग्रेस में इस समय आने वाले विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लें कर गुटबंदी जोरों पर हैं
जबकि सांसद सुखजिंन्द्र सिंह रंधावा खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ से अलग करते हैं व कहते हैं कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं। हा पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी अभी तक दी हैं उसे बाखूबी निभाया हैं और भविष्य में भी निभाएगे। कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में से तीन तो राहुल गाँधी के ट्रेकटर में साथ दिखे, जबकि दो वहां कही भी दिखाई नहीं दिए। अब देखना यह हैँ की आने वाले विधानसभा चुनावो में राहुल गांधी पंजाब में किसके हाथ में राजनीति की गाड़ी का स्टेयरिंग देते हैं।