गणतन्त्र दिवस दिल्ली की परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित हुआ सर्वहितकारी का उज्ज्वल
दातारपुर,(एसपी शर्मा):
दृढ संकल्प, मेहनत व लगन से किसी भी कार्य को सफल बनाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया सर्वहितकारी विद्या मन्दिर के एनसीसी कैडेट उज्ज्वल ने। उज्ज्वल कक्षा नवमीं का छात्र है जो एन.सी.सी कैडेट के तौर पर गणतन्त्र दिवस की परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित हुआ है। एएनओ बीरबल ने जानकारी देते हुए कहा कि उज्ज्वल ने पहले 12 पंजाब बटालियन एन.सी.सी होशियारपुर क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जालन्धर ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद रोपड़ एनसीसी अकैडमी में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ निदेशालय में अपना स्थान बनाया। स्कूल व पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष व गर्व की बात है कि अब कैडेट उज्ज्वल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाएगा। 12 पंजाब बटालियन एन.सी.सी के ऐडम ऑफिसर जे.एस मान ने स्कूल प्रबन्ध समिति तथा उज्ज्वल व उसके परिवार को बधाई दी। स्कूल निदेशक देशराज शर्मा ने उज्ज्वल की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई देते हुए कहा कि मेहनती व्यक्ति जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। इस लिए प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में मिलने वाले छोटे-छोटे अवसरों का लाभ उठाते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रिंसिपल पवन गिल, कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा समूह स्टाफ तथा स्कूल प्रबंध समिति द्वारा भी उज्ज्वल को बधाई दी गई।