मानव समाज भगवान वाल्मीकि महाराज की शिक्षाओं पर पूरी तरह से चले तो मानव समाज दु:खों, कष्टों से हो सकता है मुक्त : कृष्णा भारती
कहा, महाराज जी ने समाज के उत्थान के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव आशुतोष महाराज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय गौतम नगर आश्रम में सत्संग व भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी कृष्णा भारती ने अपने प्रवचनों में भगवान वाल्मीकि महाराज जी के जीवन चरित्र को जनमानस के समक्ष सत्संग विचारों के रूप में रखा। साध्वी ने बताया भगवान वाल्मीकि जी ने समस्त मानव समाज को धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। समाज को शिक्षित होने की प्रेरणा दी। समाज में दया, क्षमा, शील संतोष जैसे गुण फैलें ऐसा जीवन समाज जीए ऐसी प्रेरणा दी। भगवान वाल्मीकि महाराज जी समाज के उत्थान के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए, अगर मानव समाज उनकी शिक्षाओं पर पूरी तरह से चले तो मानव समाज दु:खों, कष्टों से मुक्त हो सकता है। भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं ने उनकी प्रेरणाओं ने उनके निर्देशों ने मानव समाज में फैली अज्ञानता को दूर किया। उनका हर कर्म समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए हुआ। भगवान वाल्मीकि जी विश्व के प्रथम महाकाव्य श्री रामायण के रचयिता शस्त्र शास्त्र के प्रकांड गुरु त्रिकालदर्शी एवं महान गुणों से संपन्न दिव्य व्यक्तित्व है। जिनका जीवन समाज को संगठित होकर जीवन जीने की प्रेरणा देता है। प्रियंका भारती ने भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित बहुत ही सुंदर-सुंदर भजनों का गायन किया। जिनको सुनकर संगत खूब झूमी।

Previous articleपाक में कट्टड़पंथियों द्वारा शिव मंदिर पर कब्जा करना शर्मनाक कार्य
Next articleगांव सनियाल में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ ब्रहस्पतवार से