दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला रैडक्र ास सोसायटी के प्रयास सराहनीय : खन्ना
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व इंडियन रैडक्रास सोसायटी के पूर्व वाईस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना जिला रैडक्रास सोसायटी के कार्यालय में कैंटीन वैंडर की ट्रेनिंग ले रहे दिव्यांग बच्चों से मिलने पहुंचे। इस मौके खन्ना ने जिला रैडक्रास सोसायटी के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। खन्ना ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में सामान्य बच्चों की भांति ही जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है। दिव्यांगों को दया की नहीं बल्कि अवसर देने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि डी.सी कोमल मित्तल के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मंगेश सूद की देखरेख में दिव्यांग बच्चों को कैंटीन चलाने की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। खन्ना ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांग बच्चों को बाजार से कैंटीन का सामान लाकर उसे कैसे बेचना है तथा नोटों की पहचान कैसे करनी है, कैसे ग्राहक से पैसे लेने है और कैसे पैसे काटकर ग्राहक को वापिस देने हैं इस सब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खन्ना ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी के इस प्रयास से दिव्यांग बच्चे आत्मनिर्भर होकर अपना व्यवसाय चलाने में सक्षम बनेंगे। खन्ना ने स्पैशल बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनसे खरीदारी भी की।