होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): बीसीसीआई द्वारा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट दिलशेर खन्ना को अमेरिका में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप में भारत का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना समूह पंजाब व पंजाब की क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। दिलशेर खन्ना की वल्र्ड कप में बतौर ब्रांड एंबेसडर बनने पर भाजपा स्पोटर्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष व एचडीसीए सचिव डा.रमन घई ने बीसीसीआई सचिव जयंत शाह व बीसीसीआई अध्यक्ष का धन्यवाद किया। डा.घई ने कहा कि समूह पंजाब व पीसीए के लिए यह गर्व की बात है कि टी-20 वल्र्ड कप में दिलशेर खन्ना भारत की ओर से बीसीसीआई का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत व लगन से पीसीए के पूर्व अध्यक्ष रजिंदर गुप्ता ने पंजाब के क्रिकेट खिलाडिय़ों के अच्छे भविष्य के लिए काम शुरू किया था उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने पिछले सालों से पूरी मेहनत व लगन से पंजाब की क्रिकेट को आगे लेकर जाने में महत्व पूर्ण फैसले लिए हैं। जिससे पंजाब क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा बना है।घई ने कहा कि दिलशेर खन्ना व पीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने पिछले साल पंजाब में पंजाब प्रीमियर लीग (शेरे पंजाब) कप की शुरुआत कर जिस तरह पंजाब के उभरते हुए बहुत सारे पुराने व नए क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया उससे पंजाब के क्रिकेट खिलाडिय़ों में एक नया जोश पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिलशेर खन्ना ने पंजाब में लडक़ों की क्रिकेट के साथ-साथ लड़कियों की क्रिकेट को भी आगे बढ़ाने में कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें अमेरिका के टी-20 वल्र्ड कप में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने से समूह पंजाब के क्रिकेट खिलाडिय़ों व पंजाब वासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में पंजाब में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता पंजाब के सभी जिलों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें प्रदान करेंगे ताकि पंजाब के हर कौने में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर पंजाब व देश की क्रिकेट में अपना योगदान दे सके। डा.घई ने दिलशेर खन्ना के टी-20 वल्र्ड कप में ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति पर समूह पंजाब की ओर से बीसीसीआई को धन्यवाद दिया।