दसूहा में भारी बारिश से कई चो उफान पर
गांव में घुसा पानी, 2 पशु मरे, मुर्गीखाना और डेरा तबाह
दसूहा,(राजदार टाइम्स): क्षेत्र में गत रात हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश से क्षेत्र के दर्जनों गांव अचानक आए पानी से प्रभावित हुए हैं। कंडी क्षेत्र में कभी भी इस तरह के हालात नहीं हुए हैं, मगर अचानक आई बाढ़ के कारण लोग भी हैरान हैं कि आखिरकार इतना ज्यादा मात्रा में पानी आया तो आया कहां से। दसूहा-हाजीपुर मुख्य सडक़ पर पड़ते गांव सगरां के नजदीक पड़ते चो में इस बार भारी मात्रा में पानी बहने लगा है। इस बार सभी छोटे बड़े चो में पानी पूरी रफ्तार से बह रहा है, जो चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से इस चो में पानी नहीं आया। इस बार ज्यादा मात्रा में पानी चो से होकर गुजर रहा है। इसके अतिरिक्त कस्बा घोघरा के आसपास तकरीबन दर्जन से ज्यादा गांव इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। धोगरा, जीओचक, माखोवाल, धधर, छनिया, दोलोवल, चौहाना, बलहड़ा, तोये, सुंडिया, सगरां आदि गांव इस पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। घोघरा के गांव हलेड मोड़ पर अचानक आए पानी ने एक गुर्जर परिवार का डेरा पूरी तरह से तबाह कर दिया। जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि इस पानी से उसका घर खराब हो गया तथा दो पशु भी मर गए। वहीं गांव जीओचक में तेज पानी के बहाव ने एक मुर्गीखाना पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

Previous articleबाढग़्रस्त गांवों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जाखड़ ने किया दौरा, CM पर कसा तंज, कहा- सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किए
Next articleपौंग डैम के फ्लड-टरबाइन गेट खोले, 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, हिमाचल में भारी बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर