मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दसमेश गल्र्स महाविद्यालय चक्क अल्लाह बख्श में प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर के नेतृत्व में क्रीड़ा विभाग की विभागाध्यक्षा लेफ्टिनेंट डॉ.राजविंदर कौर के अथक प्रयासों से युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए। निष्पक्षता, प्रेमभाव, अनुशासन जैसे गुण एवं निरोगी स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए छात्राओं के बहुआयामी विकास को लक्ष्य करते हुए एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रबंधकीय समिति की ओर से अध्यक्ष स.रविंदर सिंह चक्क, उपाध्यक्ष स.कुलदीप सिंह वरयाणा, स.दविंदर सिंह, स.हरपाल सिंह, स.सतपाल सिंह, स.हरिंदरजीत सिंह, स.हरमनजीत सिंह, स.गुरदीप सिंह, स.बिक्रमजीत सिंह, गणमान्य व्यक्ति के रूप में स.गुरुअनहद सिंह, स.अजीत सिंह सचदेवा, स.गगनदीप सिंह बरयाणा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कमलदीप कौर (जिला शिक्षा अधिकारी) ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने ईमानदारी से खेलने का संकल्प लिया। उसके बाद प्रबंधकीय समिति के अध्यक्ष स.रविंदर सिंह चक्क ने मशाल जलाने की रस्म अदा की और क्रीड़ा विभागाध्यक्षा डॉ.(लेफ्टिनेंट) राजविंदर कौर को मुख्यातिथि द्वारा मार्शल बैंड प्रदान किया गया। प्राचार्या महोदया ने मुख्यातिथि एवं उपस्थित प्रबंधकीय समिति सदस्यों का अभिनंदन किया तथा उन्हें पौधा देकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद ओलिंपिक मशाल चली। एथलेटिक मीट में 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़, 2 सौ मीटर दौड़, 4 सौ मीटर दौड़, 4&4 सौ मीटर रिले रेस, लम्बी कूद, शॉट पुट, गोला फेंकना, लेमन रेस, चाटी रेस, 3 लैग्ड रेस, रस्सी कूद दौड़, बैकफुट रेस,बोरी दौड़, काटा डेमो, रस्साकसी आदि खेलें करवाई गई। इन खेलों के दौरान 50 मीटर रेस में श्रेया ने पहला, उतेशना ने दूसरा और नवदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में प्रीति ने पहला, महिमा ने दूसरा एवं नैतिकता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर रेस में नवदीप कौर ने पहला स्थान, आंचल ने दूसरा व प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चाटी रेस में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती। सेक रेस में नीतिका ने पहला, रितिका ने दूसरा, इस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 3 लैग्ड रेस में से कमलजीत व ईशा ने पहला, कोमल व किरण ने दूसरा, कोमल व मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर रेस में से श्रेया ने पहला, अपार्जित कौर दूसरा एवं नवदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। रस्सी कूद रेस में अपारजीत ने पहला, परमजीत कौर ने दूसरा व प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया। शॉर्ट पुट में नेहा को पहला, मनप्रीत कौर को दूसरा व रितिका को तीसरा स्थान मिला। डिस्कस थ्रो में रजनी को पहला, मनप्रीत कौर को दूसरा, रितिका को तीसरा स्थान मिला। 4*100 मीटर रिले दौड़ में मनप्रीत कौर टीम को पहला, नगम टीम को दूसरा और कोमल टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बैक फुट रेस भी करवाई गई। लंबी कूद में मनप्रीत कौर को पहला स्थान, गुरदीक्षा को दूसरा स्थान, प्रिया और अपारजीत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला तथा रोमांचक रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बी.कॉम की टीम ने प्रथम स्थान तथा स्पोट्र्स टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा महाविद्यालय प्रबंधकीय समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह चक्क ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए कहा कि यह संस्था छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। महाविद्यालय की प्रबंधकीय समिति व प्राचार्या महोदया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद छात्राओं ने कराटे और गतके का सुंदर प्रदर्शन किया। बी.एस.सी नॉन-मेडिकल की छात्रा श्रेया को एथलेटिक मीट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। एथलेटिक मीट में छात्राओं व स्टाफ ने खेलों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रबंधकीय समिति सदस्य, प्राचार्य महोदया, क्रीड़ा विभागाध्यक्षा लेफ्टिनेंट डॉ.राजविंदर कौर, सहायक प्रो.राजदीप कौर, स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।