दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय में करवाया गया अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘अपशिष्ट फूलों के सदुपयोग’ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन
मुकेरियां, (राजदार टाइम्स): दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय चक् अल्लाह बख्श में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा डॉ. कर्मजीत कौर के नेतृत्व में “अपशिष्ट फूलों के सदुपयोग” विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। करवाए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस बात पर प्रकाश डालना था कि हम रूम फ्रेशनर, हेयर ऑयल, मच्छर रिपेलेंट और हवन सामग्री बनाने के लिए फूलों का उपयोग कैसे कर सकते हैं, छात्राओं ने बेकार फूलों का बुद्धिमानी से उपयोग करके प्राकृतिक तरीके से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करके अपनी कुशलता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग सहायक प्रो.रेनू गुप्ता और सहायक प्रो.तरनवीर  कौर, सहायक प्रो.ज्योतिऔर छात्राएं उपस्थित रहीं।