दशमेश गल्र्स महाविद्यालय में स्वच्छता एक्शन प्लान समिति की तरफ से विभिन्न चेतनता गतिविधियों का हुआ आयोजन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्स महाविद्यालय चक्क अल्लाह बख्श में प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर के नेतृत्व में स्वच्छता एक्शन प्लान समिति की तरफ से पर्यावरण व प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न उत्साहवर्धक गतिविधियां करवाई गई। छात्राओं को जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, वृक्षों का महत्व, विद्युत संरक्षण, अवशिष्टों के सदुपयोग के विषय में बताते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में लगाए सौर ऊर्जा यंत्र, अग्निशामक यंत्र, पौधों (स्वाजनां, करी पत्ता, नीम, एलोवेरा, अशोका वृक्ष, एवं तुलसी के उपयोगी गुणों के विषय में जागरूक किया गया एवं व्यर्थ वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने के महत्व के विषय में विचार चर्चा की गई। इस दौरान स्वच्छता एक्शन प्लान समिति के को-ऑर्डिनेटर सहायक प्रो.रेनू गुप्ता, एन.एस.एस समिति के नोडल अफसर सहायक प्रो.सतवंत कौर के साथ एन.सी.सी.अफसर लेफ्टिनेंट.डॉ.राजविंदर कौर, डॉ.मीतू महाजन, डॉ.मनिंदरजीत कौर, सहायक प्रो.नीना ऋषि, डॉ.सुखविंदर कौर, सहायक प्रो.शिखा शर्मा, सहायक प्रो.सुमन देवी, सहायक प्रो.प्रीत कौर भी उपस्थित रहीं।