पार्टी प्रमुख उद्धव साहब के दिशा निर्देशों अनुसार लड़े जाएंगे पंजाब में लोकसभा चुनाव, जल्दी होगी घोषणा : योगराज शर्मा
कहा, पंजाब में आपसी भाईचारे को खराब करने वाले शरारती तत्वों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
भंगाला,(राजदार टाइम्स): शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक प्रदेश संगठन मंत्री रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरु कृपा एवं महावीर पैरामेडिकल कॉलेज में हुई। बैठक में विशेष रूप में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पंजाब के अध्यक्ष योगराज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में योगराज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं व मातृ शक्ति ने शिवसेना और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों को छोडक़र शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी का दामन थामा। पार्टी में शामिल होने वाले में मुख्यता गुरबख्श सिंह सहोता, डॉक्टर नारायण ठाकुर, डॉक्टर वीरेंद्र, सुरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, दिलेर, लवप्रीत, हरप्रीत, कपिल, डिंपल, अभिजीत, रोहित शर्मा, शालू शर्मा, प्रवीन कुमारी, अर्पणा देवी, मिताली, अनुपमा, हिमानी आदि के अलावा भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी में आने पर सभी का स्वागत है तथा सभी लोगों को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे व केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देशों अनुसार जल्दी ही उम्मीदवारों को घोषित किया जाएगा। जिसमें पदाधिकारियों की ड्यिुटी लगाई गई हैं। पंजाब में सबसे बड़ी समस्या नशो की है, नशा हमारी नौजवान पीढ़ी को दिन प्रतिदिन बर्बाद कर रहा है और पंजाब सरकार इसकी तरफ ध्यान न देकर सत्ता का सुख ले रही है। योगराज शर्मा ने कहा कि पार्टी में जो पदाधिकारी मेहनत के साथ काम कर रहा है। वह पार्टी केंद्रीय नेतृत्व की देखरेख में है और जल्दी ही उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी। आने वाले चुनाव में पंजाब में कार्यकर्ता मिलन दोरे शुरू हो गए हैं। जिसकी शुरुआत जिला होशियारपुर से हुई है। प्रदेश संगठन मंत्री रामपाल शर्मा ने कहा कि शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे सभी धर्म का सम्मान करती है। पार्टी में हर वर्ग और हर धर्म के लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, जो भी कट्टरवादी व गर्मख्याली लोग पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश करते हैं, उसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व अन्य उच्च अधिकारी बहुत मेहनत कर रहे हैं। जिनकी वजह से पंजाब में अमन शांति रहे किंतु कुछ लोग इसे खराब करने के लिए लगे हुए हैं। इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। शर्मा ने कहा कि पार्टी में आने पर सभी का अभिनंदन और मान सम्मान किया गया। इस समय पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी सभरवाल, वरिष्ठ अध्यक्ष पंडित किशन चंद, सौरव, रिटायर मेजर ठाकुर राजवीर सिंह, मिस्टर आजाद, कर्म, विजय कुमार, अमन कुमार, विवेक सिंह, गुरमुख सिंह, अंकू, राजू, अभिषेक शर्मा, निशांत शर्मा, हरविंदर सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।