मानसर,(राजदार टाइम्स): चण्ड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी में फैप की तरफ से इस बार फिर से दयावंती मैसोरियल आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल चनौर को ‘‘दा बैस्ट स्कूल’’ तथा ‘‘बैस्ट प्रिंसिपल’’ अकैड़मिक अवाडऱ् के साथ सम्मानित किया गया। फैडऱेशन आफ प्राईवेट एंड़ एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से हर वर्ष यह अवाडऱ् भारत में से मैरिट पर आने वाले स्कूल को फैप नैशनल अवाडऱ् की तरफ से सम्मानित किया जाता है। यह अवाडऱ् विभिन्न कैटागिरी में दिया जाता है।
स्कूलों की पढ़ाई, खेलों में, समाजिक कार्यो तथा बोडऱ् के परिणामों को ध्यान में रखते हुए दिए जाते हैं।दयावंती मैसोरियल आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल चनौर ने पहले 50 स्कूलों में से अपना एक अलग की स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की छात्रा कशिश चौधरी, जिसने कक्षा बारहवीं (+2) में से 98 प्रतिशत अँक प्राप्त किए थे, को भी ‘‘दा पराईड़’’ आफ इंडिय़ा आवाडऱ् के साथ सम्मानित किया गया है। जोकि स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र के लिए भी बहुत ही गर्व वाली बात है। स्कूल की चेयरपर्सन मैड़म स्नेहा ऋृषिराज ने ‘‘दा बैस्ट स्कूल आवाडऱ्’’ प्राप्त किया।
प्रिंसिपल गुलशन ऋषिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन का प्रायस रहता है कि छात्रों के सर्वबोधिक विकास के लिए स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलें, टूर तथा हर प्रकार की सांस्कृत गतीविधियां एकसंस्था का हिस्सा होती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह प्रयास रहेगा कि ऐसी उपल्बधियों को प्राप्त करने के लिए दयावंती मैसोरियल आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल चनौर हमेशा ही बचनबध रहेगा तथा अच्छे परिणाम प्राप्त करता रहेगा। इस समय पर बच्चों के माता-पिता, अध्यापक तथा क्षेत्र निवासियों ने शुभकामनाएं दी।