दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय (माड़ल स्कूल) में मनाया गया छोटे साहिबजादों का शहीदी सप्ताह। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कमेटी के मैनेजर पार्षद राकेश बस्सी के दिशा निर्देशन पर स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसिपल जे.पी चौहान व वाईस प्रिंसिपल एकैड़मिक श्रीमती अलका, वाईस प्रिंसिपल अकैड़मिक श्रीमती रणजीत कौर के नेतृत्व में अध्यापक-अध्यापिकाओं के सहियोग से शहीदी सप्ताह मनाया गया। स्कूल में करवाए गए एक सक्षिप्त कार्यक्रम में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी, माता गुजर कौर तथा छोटे-छोटे चारों सबिहजादों की तस्वीर के समक्ष श्रृद्धा के फूल आर्पित किए। शब्द, कविता तथा भाषण द्वारा गुरसिमरन कौर, राधिका, रितिका, अरमान, जसमीन, हरशिता, हरजोत, इश्किा, पलक, हेजल तथा निवेदिता ने बहुत ही श्रृद्धभाव व संवेदना के साथ शहीदों को शतशत प्रणाम किया। प्रिंसिपल जे.पी चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि अच्छा इंसान अपने अच्छे व्यवहार तथा आचरण के साथ ही सही धर्म-कर्म पर चल सकता है तो अन्य को भी चला सकता है। इस विषय पर प्रशोतरी के माध्य से इंटर हाऊस फ्रतियोगिता भी करवाई गई। इस समय पर स्कूली छात्रों के अलावा स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।