दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय (माड़ल स्कूल) के स्कूल प्रबंधन कमेटी के मैनेंजर पार्षद राकेश बस्सी के अग्रणी निर्देशन में व स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसिपल जेपी चौहान के कुशल नेतृत्व में तथा शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमति रणजीत कौर, श्रमति नताशा, सुश्री रमणीक ऋृषि तथा राकेश के मार्ग दर्शन में स्कूल के छात्रों का एक समूह गत दिनों गुरूद्वारा श्री केशगढ़ साहिब में नत्मस्तक हुए। जहां पर सभी ने विरासतऐ खालसा के दर्शननार्थ हेतु बड़ी श्रृद्धा व जिज्ञासा के साथ देखा। जहा पर स्कूल के छात्रों की यह धार्मिक यात्रा थी, वहीं पर ही शैक्षणिक यात्रा भी थी। सभी ने बहुत आदर के साथ श्री गुरू गोबिंद साहिब जी के अस्त्र-शस्त्रों के सम्मान के साथ दर्शन भी किए तथा खालसा पंथ से जुड़े अनेक अदभुत विभिन्न चित्र व ऐतिहासिक प्रतिभाओं को देखा। ज्ञान अर्जित के साथ-साथ छात्रों ने अनुशासन और शालीनता का आदर्श प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रगति में ऐसी गतिविधियों पर अध्यक्ष चैन सिंह व सचिव वकील पुनीत बस्सी ने मैनेजमैंट की सराहना की।