गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी ने नए रुट पर चार दिवसीय यात्रा के लिए किया प्रस्ताव पारित : संत निर्मल दास बाबा जौड़े, संत इंदर दास
होशियारपुर, (तरसेम दीवाना): गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी रजि. पंजाब की विशेष बैठक डेरा संत शीतल दास बोहन में चेयरमैन संत सरवन दास अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबे जौड़े की प्रधानगी में हुई। गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी रजि. पंजाब के सभी सदस्यों ने 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल (रजि.) सी.बी.एस.ई चूहड़वाली आदमपुर से हरिद्वार तक शुरू होने वाली महान दमड़ी शोभा यात्रा के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। चेयरमैन संत सरवन दास बोहन ने बताया कि इस वर्ष की दमड़ी शोभा यात्रा 4 अप्रैल से श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल चूहड़वाली से शुरू होगी और 7 अप्रैल को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के समागमों के बाद श्रद्धालु वापसी करेंगे। अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबे जौड़े, महासचिव संत इंदर दास शेखे ने कहा कि इस बार महान दमड़ी शोभा यात्रा के नये रुट तथा 4 दिन के लिए सोसायटी द्वारा प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने बताया कि यात्रा 4 अप्रैल को प्रातः 9 बजे श्री गुरू रविदास पब्लिक स्कूल चूहड़वाली से शुरु होकर आदमपुर, भोगपुर, होशियारपुर, महिलपुर, गढ़शंकर होते हुए श्री गुरू रविदास सदन श्री खुरालगढ़ पहुँचकर रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह अमृत काल में आरंभ हो कर श्री आनंदपुर साहिब, मोहाली होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी और 6 अप्रैल को हरि की पौड़ी तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा 7 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन के दीवान सजाये जायेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से इसमें शामिल होने की विनम्रता पूर्वक अपील की। इस अवसर पर संत सरवन दास लुधियाना सीनियर उप-प्रधान, संत परमजीत दास नगर कैशियर, संत बलवंत सिंह डीगरियां उप-प्रधान, संत धर्म पाल शेरगढ, स्टेज सचिव, संत संतोख दास भारटा, संत मंजीत दास बिछोही, संत कुलदीप दास बस्सी मारुफ, साई गीता शाह कादरी, संत रमेश दास शेरपुर ढकों, संत राजेश दास बजवाड़ा, संत प्रेमदास भब्याना, संत जसवंत दास रावलपिंडी, संत बीबी कुलदीप कौर मैहना, संत सरूप सिंह बोहानी, संत बीबी कमलेश कौर नाहलां, बाबा बलकार सिंह तग्गड़ वडाला, संत गुरमीत दास पिपलांवाला, संत परमेश्वरी दास और श्रद्धालु उपस्थित थे।