त्यौहार जोड़ते हैं युवा पीढ़ी को अपने सभ्याचार व संस्कृति से : प्रिंसिपल डॉ.हरबंस कौर
एसपीएन नर्सिंग कॉलेज में मनाया तीज का त्यौहार
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): एसपीएन नर्सिंग कॉलेज में कॉलेज प्रेजिडेंट सतीश अग्रवाल के दिशानिर्देशों अनुसार प्रिंसिपल डॉ.हरबंस कौर के नेतृत्व में तीज का त्यौहार बहुत धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर तरह-तरह के स्टाल लगाए गए तथा छात्राओं ने गिद्दा, डांस व सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम दौरान एक विशेष मुकाबला भी करवाया गया। जिसमे कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे पोस्ट बेसिक की छात्रा अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस तीज का खि़ताब हासिल किया। प्रिंसिपल डॉ.हरबंस कौर ने आए हुए मेहमानो का स्वागत करते हुए कहा कि तीज का त्यौहार भारत के कोने-कोने में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के उत्तरी क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। सावन का आगमन ही इस त्यौहार के आने की आहट सुन्नाने लगता है। समस्त सृष्टि सावन के अदभूत सौंदर्य में भिगी हुई सी नजऱ आती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के त्यौहार युवा पीढ़ी को अपने सभ्याचार व संस्कृति से जोड़ते है। इस अवसर पर सावन माह के खास पकवान खीर पूड़े भी वितरित किये गए। इस समय पर स्टूडेंट वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य चंचल नारंग, शुक्ला महाजन, वर्षा स्वराज, मीनाक्षी आनंद, प्रिंसिपल डॉ.हरबंस कौर, वॉइस प्रिंसिपल सिमरनजीत कौर एवं समूह स्टाफ उपस्थित था।

Previous articleभाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवम ओहरी को खन्ना ने किया सम्मानित
Next articleमुकेरियां क्षेत्र में चल रही है लगातार अवैध माईनिंग