बैसाखी पर किसानों को बधाई देने पहुंची
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स तरसेम दीवाना): हर एक त्यौहार को अनोखे एवं बेहतरीन तरीके से मनाने के लिए जानी जाती पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड ने बैसाखी का त्यौहार किसान भाइयों के घर जाकर हर्षो उल्लास से मनाया। गौर हो कि गत बैसाखी पर नीति तलवाड अपने साथियों सहित बैल गाडिय़ों पर सवार होकर बैसाखी का मेला देखने पहुंची थी। इस बार नीति तलवाड ने किसान की मेहनत उसकी फसल के पक जाने पर गिद्दा भंगड़ा डालते हुए किसानों को बधाई देने उन के खेतों में पहुंची। महिला नेता नीति तलवाड ने कहा कि हर त्यौहार को उसके मूल मकसद एवं मूल संस्कृति के अनुसार मना कर हम समाज में पनप रहे बैर विरोध को समाप्त कर सकते हैं, अगर हम त्योहार के पीछे छुपे हुए मकसद को पहचान ले तो कोई भी त्यौहार समस्त समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है। तलवाड ने कहा कि बैसाखी ऐसा त्यौहार है जिसमें जीवन का हर रस शामिल है वीरता, धर्म की रक्षा, किसान की मेहनत एवं समाज की खुशी सभी रंग इस त्यौहार में देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन सभी रंगों का भरपूर लाभ एवं मनोरंजन तभी कर पाएंगे। जब हम बैसाखी और बाकी त्योहारों को भारतीय परंपरा अनुसार मनाएंगे इस मौके पर नीति तलवाड एवं दूसरी महिलाओं ने कनक की फसल पकने पर किसानों को बधाई दी। उनकी मेहनत से उत्पन्न अनाज ग्रहण करने वाले समाज के सभी वर्ग तंदुरुस्त हो हो ऐसी कामना भी की। महिला नेत्रियों ने किसानों की खुशी के साथ पल सांझा करते हुए पंजाबी गिद्दा का आयोजन भी किया। इस समय पर सर्वजीत कौर, रजनी तालवाड़, दीपी सैनी, बलवीर कौर, जसविंदर कौर, प्रिया सैनी, मंजीत कौर, उषा किरण सूद, अंजना शर्मा, संगीता, सीमा चौहान के अलावा अन्य महिला नेत्रियां भी उपस्थित थी।